एनटीपीसी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 2,182 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया |

एनटीपीसी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 2,182 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

एनटीपीसी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 2,182 करोड़ रुपये का अंतरिम लाभांश दिया

:   Modified Date:  November 23, 2023 / 08:42 PM IST, Published Date : November 23, 2023/8:42 pm IST

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2,182 करोड़ रुपये के पहले अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 23 नवंबर, 2023 को 2,182 करोड़ रुपये का पहला अंतरिम लाभांश दिया। यह कंपनी की चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 22.50 प्रतिशत है।

बयान के अनुसार यह लगातार 31वां वर्ष है जब एनटीपीसी ने लाभांश का भुगतान किया है। यह बताता है कि कंपनी लगातार अपने निवेशकों को लाभ दे रही है।

बिजली मंत्रालय के अधीन आने वाली एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है। एनटीपीसी समूह (कंपनी, उसके संयुक्त उद्यम और अनुषंगी इकाइयों को मिलाकर) की कुल स्थापित क्षमता 73,874 मेगावाट है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)