एनटीपीसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 5,225 करोड़ रुपये पर

एनटीपीसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 5,225 करोड़ रुपये पर

एनटीपीसी का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ तीन प्रतिशत बढ़कर 5,225 करोड़ रुपये पर
Modified Date: October 30, 2025 / 09:30 pm IST
Published Date: October 30, 2025 9:30 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ करीब तीन प्रतिशत बढ़कर 5,225.30 करोड़ रुपये हो गया।

एनटीपीसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 5,380.25 करोड़ रुपये था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय मामूली रूप से बढ़कर 45,262.10 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 45,197.77 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल खर्च मामूली घटकर 40,218.03 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 40,877.27 करोड़ रुपये थे।

इस बीच, एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रति शेयर 27.75 रुपये का पहला अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इस लाभांश का भुगतान 25 नवंबर को किया जाएगा।

सितंबर, 2025 तक एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित एवं वाणिज्यिक क्षमता 83,893 मेगावाट रही।

वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल–सितंबर) में कंपनी का कुल बिजली उत्पादन 174.488 अरब यूनिट रहा। इस दौरान औसत शुल्क दर 4.9 रुपये प्रति यूनिट रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 4.67 रुपये प्रति यूनिट से अधिक है।

बिजली मंत्रालय के अधीन संचालित एनटीपीसी का देश की कुल बिजली आपूर्ति में लगभग एक-चौथाई योगदान है।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में