एनटीपीसी ने ईसीबी के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटाए

एनटीपीसी ने ईसीबी के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटाए

एनटीपीसी ने ईसीबी के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटाए
Modified Date: June 11, 2025 / 06:24 pm IST
Published Date: June 11, 2025 6:24 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए बाह्य वाणिज्यिक कर्ज (ईसीबी) के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस कर्ज के लिए ‘लीड अरेंजर’ के रूप में काम किया।

एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि इस राशि का उपयोग एनटीपीसी के मौजूदा या नए क्षमता विस्तार कार्यक्रमों के लिए पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।

 ⁠

पूंजीगत व्यय में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन परियोजनाएं और नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं (हाइड्रो-आधारित परियोजनाएं शामिल हैं) शामिल हैं।

इसके अलावा, इसका उपयोग पूंजीगत व्यय के उद्देश्यों के लिए मौजूदा बाह्य वाणिज्यिक कर्ज के पुनर्वित्तपोषण के लिए किया जा सकता है, बशर्ते कि यह भारतीय रिजर्व बैंक के ईसीबी दिशानिर्देशों के तहत अनुमत अंतिम उपयोग या अन्य आवश्यकताओं के अनुपालन में हो।

एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (वित्त) जयकुमार श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘कंपनी अपने ऊर्जा पोर्टफोलियो के परिवर्तनकारी विस्तार की अगुवाई कर रही है, जिसका रणनीतिक लक्ष्य वर्ष 2032 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय क्षमता हासिल करना और अपनी कुल स्थापित क्षमता को 80 गीगावाट से बढ़ाकर 130 गीगावाट से अधिक करना है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में