एनटीपीसी मध्यरात्रि से फतेहगढ़ सौर परियोजना में 74 मेगावाट क्षमता का वाणिज्यिक संचालन शुरू करेगी
एनटीपीसी मध्यरात्रि से फतेहगढ़ सौर परियोजना में 74 मेगावाट क्षमता का वाणिज्यिक संचालन शुरू करेगी
नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड मध्य रात्रि से राजस्थान में अपनी 296 मेगावाट की फतेहगढ़ सौर परियोजना में से 74.88 मेगावाट क्षमता (मेगावाट) का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी।
बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘इससे साथ ही एनटीपीसी और एनटीपीसी समूह की वाणिज्यिक क्षमता क्रमश: 54,452.18 मेगावाट और 67,907.18 मेगावाट हो जाएगी।’’
कंपनी ने कहा,‘‘राजस्थान के जैसलमेर में 296 मेगावाट फतेहगढ़ सौर परियोजना में से 74.88 मेगावाट के तीसरे चरण का वाणिज्यिक परिचालन पांच मार्च मध्य रात्रि से शुरू किया जाएगा।’’
भाषा जतिन रमण
रमण

Facebook



