एनटीपीसी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 4,649 करोड़ रुपये पर

एनटीपीसी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 4,649 करोड़ रुपये पर

एनटीपीसी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 4,649 करोड़ रुपये पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: June 19, 2021 1:26 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 4,649.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,629.86 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 31,687.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 31,330.25 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

बीते पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14,969.40 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में 11,191.98 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,15,546.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,12,372.58 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2020-21 के लिए 3.15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। यह फरवरी, 2021 में दिए गए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है।

निदेशक मंडल ने कंपनी की कर्ज लेने की सीमा को दो लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,25,000 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है।

मार्च तिमाही में एनटीपीसी का कुल बिजली उत्पादन 77.63 अरब यूनिट (बीयू) रहा, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 68.27 अरब यूनिट रहा था।

2020-21 में कंपनी का बिजली उत्पादन 270.90 अरब यूनिट रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 259.61 अरब यूनिट था।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में