एनटीपीसी का बिजली उत्पादन 2022-23 में 400 अरब यूनिट के रिकॉर्ड स्तर पर |

एनटीपीसी का बिजली उत्पादन 2022-23 में 400 अरब यूनिट के रिकॉर्ड स्तर पर

एनटीपीसी का बिजली उत्पादन 2022-23 में 400 अरब यूनिट के रिकॉर्ड स्तर पर

:   Modified Date:  March 31, 2023 / 07:58 PM IST, Published Date : March 31, 2023/7:58 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी का बिजली उत्पादन वित्त वर्ष 2022-23 में सालाना आधार पर 10.8 प्रतिशत बढ़कर अबतक के उच्च स्तर 400 अरब यूनिट रहा।

एनटीपीसी ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘‘एनटीपीसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 में 400 अरब यूनिट का अब तक का सबसे अधिक बिजली उत्पादन किया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 10.80 प्रतिशत अधिक है।’’

साथ ही एनटीपीसी के निजी उपयोग वाले खदानों से कोयले का उत्पादन 2.32 करोड़ टन रहा। यह पिछले इसी वर्ष के उत्पादन से 65 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने अपनी कोयला खदानों से कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

एनटीपीसी ने कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्यों में मदद के लिए 2032 तक अपनी कुल स्थापित क्षमता में आधा हिस्सा नवीकरणीय ऊर्जा के जरिये पूरा करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में हरित ऊर्जा क्षेत्र में 24.24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

एनटीपीसी समूह की स्थापित क्षमता 71,594 मेगावॉट है।

भाषा रिया रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers