एनटीपीसी के ऊंचाहार बिजलीघर ने ऑक्सीजन संयंत्र रायबरेली प्रशासन को सौंपा

एनटीपीसी के ऊंचाहार बिजलीघर ने ऑक्सीजन संयंत्र रायबरेली प्रशासन को सौंपा

एनटीपीसी के ऊंचाहार बिजलीघर ने ऑक्सीजन संयंत्र रायबरेली प्रशासन को सौंपा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: May 31, 2021 2:17 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) कोरोना वायरस महामारी के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी के उत्तर प्रदेश स्थित ऊंचाहार बिजलीघर ने ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित कर उसे रायबरेली जिला प्रशासन को सौंपा है।

बिजली मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘बिजली मंत्रालय की महारत्न कंपनी एनटीपीसी ने कोविड-19 के खिलाफ अभियान में मदद का सिलसिला जारी रखते हुए ऊंचाहार में ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना की है।’’

इस ऑक्सीजन संयंत्र की स्थापना के साथ ही तत्काल प्रभाव से जरूरतमंद लोगों को नियमित रूप से ऑक्सीजन सुविधा प्राप्त होगी।

 ⁠

एक अन्य बयान में मंत्रालय ने कहा कि एनटीपीसी अपनी कोयला खनन परियोजनाओं के आसपास स्वास्थ्य ढांचागत सुविधा को मजबूत बनाने के लिये स्थानीय प्रशासन की मदद कर रही है।

कंपनी की हजारीबाग स्थित पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना, सीएसआर (कंपनी सामाजिक जिम्मेदारी) के तहत रांची के बाहरी इलाके में स्थित कोविड अस्पताल के आईटीकेआई टीबी सेनेटोरियम में 300 बिस्तरों के लिए केंद्रीकृत मैनिफोल्ड ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम तैयार कर रही है।

एनटीपीसी के अनुसार उसकी छत्तीसगढ़ स्थित तलैयापल्ली कोयला खनन परियोजना ने चिकित्सा उपकरण, और जरूरी सेवाएं प्रदान करने में योगदान दिया है। इसके तहत कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए रायगढ़ जिला प्रशासन को सहायता प्रदान की गई है।

देश में कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए, एनटीपीसी अपने अस्पतालों में क्षमता बढ़ा रही है। साथ ही स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर उनके विकास लिए मदद कर रही है। इन सुविधाओं का उपयोग कोविड-19 संक्रमित लोगों के इलाज के लिए किया जा रहा है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में