Facebook पर बढ़ी नफरती post की संख्या, Instagram में भी हुआ इजाफा…
Number of hate posts on Facebook increased, Instagram also increased : अप्रैल में फेसबुक पर नफरती पोस्ट 37.82 प्रतिशत बढ़ी, इंस्टाग्राम पर 86 प्रतिशत बढ़ेः मेटा
Blue Tick Subscription for insta and Fb
नयी दिल्ली : Facebook increased सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर अप्रैल के दौरान नफरत फैलाने वाली पोस्ट में लगभग 37.82 प्रतिशत और इंस्टाग्राम पर हिंसक एवं भड़काऊ ‘सामग्रियों’ में 86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। फेसबुक एवं इंस्टाग्रान की संचालक कंपनी मेटा की एक मासिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। इस रिपोर्ट में शामिल अधिकांश विवादास्पद सामग्री को उपयोगकर्ताओं की तरफ से शिकायत किए जाने के पहले ही फेसबुक एवं इंस्टाग्राम ने चिह्नित किया है।
Read More : मानसून ने बदला मौसम का मिजाज, प्रदेश के 9 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी
Facebook increased मेटा की तरफ से 31 मई को जारी रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने अप्रैल, 2022 के दौरान नफरत फैलानी वाली 53,200 पोस्ट चिह्नित की जो मार्च की तुलना में 37.82 प्रतिशत अधिक है। मार्च में इस तरह की 38,600 पोस्ट दर्ज की गई थीं।रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम ने अप्रैल, 2022 में हिंसा और उकसावे से संबंधित 77,000 सामग्री पर कार्रवाई की है। मार्च, 2022 में यह आकंड़ा 41,300 था।
मेटा ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘हम ‘सामग्री’ के तहत पोस्ट, फोटो, वीडियो या टिप्पणियों की संख्या को मापते हैं और अपने मानकों के खिलाफ जाने पर कार्रवाई करते हैं।’

Facebook



