पेंशन लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 94.59 लाख हो गई: मंत्री

पेंशन लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 94.59 लाख हो गई: मंत्री

पेंशन लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 94.59 लाख हो गई: मंत्री
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: March 15, 2021 4:36 pm IST

पटना, 15 मार्च (भाषा) बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने विधानसभा में घोषणा की कि सात निश्चय भाग-2 योजना के तहत उनका विभाग राज्य भर में 139 स्थानों पर वृद्धजनों के लिए आश्रय-स्थल खोलने जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2007 में समाज कल्याण विभाग अस्तित्व में आया और 2007-08 के दौरान राज्य में पेंशनभोगियों की संख्या 12.30 लाख थी जो अब बढ़कर 94.59 लाख हो गई है।

बिहार विधानसभा में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए समाज कल्याण विभाग के 8159.15 करोड़ रुपये के बजटीय मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए सहनी ने कहा कि सरकार के गठन के डेढ़ महीने के भीतर राज्य भर में 139 स्थानों पर वृद्धजनों के लिए आश्रय-स्थल खोला जा रहा है।

 ⁠

हालांकि उन्होंने राज्य में आश्रय गृह खोले जाने की समय सीमा नहीं बताई।

सहनी ने कहा कि वर्ष 2007 में समाज कल्याण विभाग अस्तित्व में आया और 2007-08 के दौरान राज्य में पेंशनभोगियों की संख्या 12.30 लाख थी जो अब (2021) बढ़कर 94.59 लाख हो गई है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना के तहत 25 लाख लोग लाभान्वित हुए हैं। इन लोगों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण :डीबीटीः के तहत पेंशन राशि सीधे उनके बैंक खातों में मिल रही है।

सहनी ने कहा कि बीपीएल या एपीएल से इतर हम 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुख्‍यमंत्री वृद्धजन योजना के अंतर्गत लाएंगे।

अपने विभाग की उपलब्धि के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी के दौरान 85 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 1025.77 करोड़ रुपये की तीन महीने की पेंशन राशि हस्तांतरित की।

सहनी ने कहा कि यह राज्य के गरीब लोगों के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भवन निर्माण विभाग के 5321.40 करोड़ रुपये की बजटीय मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए विभागीय मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की बड़ी परियोजनाओं में गर्दनीबाग गृह योजना, महाबोधि कन्वेंशन केंद्र, मुंगेर में वानिकी महाविद्यालय तथा पटना संग्रहालय का जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में बिहार सदन, पटना में विश्ववेश्वरया भवन, विकास भवन, बापू टावर, परीक्षा केंद्र एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी, राजगीर में राजकीय खेल अकादमी सह अंतर्राष्ट्रीय आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम, वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय और स्मृति स्तूप आदि भवन हैं जिनके निर्माण का काम चल रहा है।

चौधरी ने कहा कि उनके विभाग ने सहरसा, सासाराम, सीतामढ़ी, मधेपुरा, गोपालगंज, अररिया, कैमूर, बेगूसराय और पूर्णिया में इंजीनियरिंग कॉलेजों के नौ भवनों का निर्माण पूरा कर लिया है जबकि 16 अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज भवनों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है जो कि दिसंबर 2021 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि उनके विभाग ने आईटीआई, महिला आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेजों और अन्य संस्थानों के लिए कई भवनों के निर्माण का भी काम किया है।

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट पूरे विपक्ष के बहिर्गमन के बीच सदन ने समाज कल्याण विभाग और भवन निर्माण विभाग के बजटीय मांग को ध्वनिमत से पारित कर दिया।

भाषा अनवर

मानसी रमण

रमण


लेखक के बारे में