ओबेरॉय रियल्टी की दूसरी तिमाही में बिक्री बुकिंग 17 प्रतिशत घटकर 965 करोड़ रुपये रही

ओबेरॉय रियल्टी की दूसरी तिमाही में बिक्री बुकिंग 17 प्रतिशत घटकर 965 करोड़ रुपये रही

ओबेरॉय रियल्टी की दूसरी तिमाही में बिक्री बुकिंग 17 प्रतिशत घटकर 965 करोड़ रुपये रही
Modified Date: October 23, 2023 / 12:24 pm IST
Published Date: October 23, 2023 12:24 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी की चालू वित्त वर्ष की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में बिक्री बुकिंग 17 प्रतिशत घटकर 965 करोड़ रुपये रही।

कंपनी की पिछले साल समान अवधि में बिक्री बुकिंग 1,156 करोड़ रुपये थी।

ओबेरॉय रियल्टी द्वारा 20 अक्टूबर को शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, जुलाई-सितंबर अवधि में 151 इकाइयों की बुकिंग हुई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 132 इकाइयों की बुकिंग हुई थी। यानी कंपनी की बिक्री बुकिंग इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,20,828 वर्ग फुट रही, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,33,947 वर्ग फुट थी।

 ⁠

चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में कंपनी ने 261 इकाइयों की बुकिंग की, जबकि एक साल पहले समान अवधि में 296 इकाइयों की बुकिंग की थी। यानी अप्रैल-सितंबर में उसने 3,66,716 वर्ग फुट की बुकिंग की, जो एक साल पहले की अवधि में 4,78,892 वर्ग फुट रही थी।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में