ओडिशा ने 13 एमओयू पर हस्ताक्षर किए, 1.03 लाख करोड़ रुपये के निवेश के 15 अन्य प्रस्ताव मिले

ओडिशा ने 13 एमओयू पर हस्ताक्षर किए, 1.03 लाख करोड़ रुपये के निवेश के 15 अन्य प्रस्ताव मिले

ओडिशा ने 13 एमओयू पर हस्ताक्षर किए, 1.03 लाख करोड़ रुपये के निवेश के 15 अन्य प्रस्ताव मिले
Modified Date: April 8, 2025 / 10:14 pm IST
Published Date: April 8, 2025 10:14 pm IST

भुवनेश्वर, आठ अप्रैल (भाषा) ओडिशा सरकार ने मंगलवार को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की डुअल-फीड नेफ्था क्रैकर परियोजना सहित 13 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए और 1,03,090 करोड़ रुपये के 15 अन्य निवेश प्रस्ताव भी हासिल किए।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, इन परियोजनाओं से सामूहिक रूप से 95,000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओराम एवं हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी में नयी दिल्ली में एक निवेशक बैठक के दौरान कुल 98,880 करोड़ रुपये मूल्य के 13 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

 ⁠

इनमें इंडियन ऑयल की 58,042 करोड़ रुपये निवेश वाली परियोजना प्रमुख है। अन्य समझौतों में आईएसपीआरएल और पेट्रोनेट एलएनजी के साथ साझेदारी शामिल है। इन परियोजनाओं से करीब 67,000 रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।

इसके अलावा ओडिशा को 1,03,090 करोड़ रुपये निवेश के 15 अन्य प्रस्ताव भी मिले। इनसे 95,915 रोजगार अवसर पैदा होने का अनुमान है।

माझी ने ओडिशा को पेट्रोरसायन और विनिर्माण केंद्र के रूप में विकसित करने के राज्य के दृष्टिकोण पर जोर दिया और निवेशकों को ओडिशा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में