अप्रैल-जून में शीर्ष सात शहरों में कार्यालय स्थल की पट्टा मांग 11 प्रतिशत बढ़कर 178 लाख वर्ग फुट हुई:कोलियर्स

अप्रैल-जून में शीर्ष सात शहरों में कार्यालय स्थल की पट्टा मांग 11 प्रतिशत बढ़कर 178 लाख वर्ग फुट हुई:कोलियर्स

  •  
  • Publish Date - June 26, 2025 / 10:51 AM IST,
    Updated On - June 26, 2025 / 10:51 AM IST

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बावजूद कंपनियों की अच्छी मांग से अप्रैल-जून की अवधि में सात प्रमुख शहरों में कार्यालय स्थल की पट्टा मांग 11 प्रतिशत बढ़कर 178 लाख वर्ग फुट हो गई।

अप्रैल-जून 2024 में सात प्रमुख शहरों में सकल पट्टा मांग 161 लाख वर्ग फुट रही थी।

रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, छह शहरों बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), हैदराबाद, कोलकाता और पुणे में कार्यस्थल की मांग बढ़ी है। केवल मुंबई में कार्यालय स्थल की पट्टा मांग में गिरावट आई है।

कोलियर्स के प्रबंध निदेशक (भारत में कार्यालय सेवाएं) अर्पित मेहरोत्रा ​​ने कहा, ‘‘ भारत का कार्यालय बाजार पिछले दो वर्ष की गति के आधार पर 2025 में भी और वृद्धि करेगा।’’

मेहरोत्रा ​​ने अनुमान लगाया कि कुल मिलाकर कार्यालय स्थल की मांग कम से कम वर्ष के अंत तक छह से सात करोड़ वर्ग फुट तक पहुंचने की अच्छी स्थिति में है।

भाषा

निहारिका

निहारिका