ऑयल इंडिया का पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा तीन गुना होकर 1,555 करोड़ रुपये पर |

ऑयल इंडिया का पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा तीन गुना होकर 1,555 करोड़ रुपये पर

ऑयल इंडिया का पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा तीन गुना होकर 1,555 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : August 11, 2022/5:05 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा तीन गुना होकर 1,555.46 करोड़ रुपये या 14.34 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 507.94 करोड़ रुपये या 4.68 रुपये प्रति शेयर था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में बताया कि उसका लाभ बढ़ने की वजह तेल और गैस के दाम में वृद्धि है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी को कच्चे तेल की बिक्री पर 112.72 डॉलर प्रति बैरल प्राप्त हुए। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे कच्चे तेल की बिक्री पर प्रति बैरल 67.15 डॉलर मिले थे।

वहीं, गैस की बिक्री पर भी कंपनी की प्राप्ति दोगुना से अधिक रही। इस दौरान गैस के दाम 6.1 डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) हो गए, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 1.79 डॉलर प्रति इकाई थे।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार लगभग दोगुना होकर 6,029.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी का कच्चे तेल का उत्पादन भी चार प्रतिशत बढ़कर 7.8 लाख टन और गैस उत्पादन आठ प्रतिशत बढ़कर 77.1 करोड़ घनमीटर हो गया।

भाषा मानसी अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers