ऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 23 प्रतिशत गिरा
ऑयल इंडिया का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 23 प्रतिशत गिरा
नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 23 प्रतिशत गिरकर 1,221.80 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने बताया कि उत्पादित और बेचे गए कच्चे तेल की कीमत गिरने से उसका मुनाफा घटा है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,584.28 करोड़ रुपये रहा था।
तेल और गैस उत्पादन में देश में सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी ने बयान में कहा कि उसे उत्पादित और बेचे गए प्रत्येक बैरल तेल के लिए चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 73.82 डॉलर मिले, जो अक्टूबर-दिसंबर 2023 में 84.14 डॉलर प्रति बैरल थे।
कंपनी ने कहा कि उसका ईबीआईटीडीए दिसंबर तिमाही में घटकर 2,321.34 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,613.75 करोड़ रुपये था।
तेल की कम कीमतों के कारण कारोबार दिसंबर तिमाही में घटकर 5,239.66 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,815.02 करोड़ रुपये था।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का तेल और गैस उत्पादन क्रमशः 8.68 लाख टन और 0.829 अरब क्यूबिक मीटर पर लगभग अपरिवर्तित रहा।
चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों (अप्रैल-दिसंबर) के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 4,522.71 करोड़ रुपये हो गया।
ऑयल इंडिया के निदेशक मंडल ने सात रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके साथ ही, चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही तक कंपनी द्वारा घोषित कुल अंतरिम लाभांश 10 रुपये प्रति शेयर हो गया है।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



