तेल की कीमतों में उछाल से ऑयल इंडिया को चौथी तिमाही में अबतक का सर्वाधिक लाभ

तेल की कीमतों में उछाल से ऑयल इंडिया को चौथी तिमाही में अबतक का सर्वाधिक लाभ

तेल की कीमतों में उछाल से ऑयल इंडिया को चौथी तिमाही में अबतक का सर्वाधिक लाभ
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: May 27, 2022 10:02 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में लगभग दोगुना होकर 1,630.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

तेल की उच्च कीमतों में चलते कंपनी ने किसी भी तिमाही की तुलना में आलोच्य तिमाही में अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ कमाया है।

ओआईएल के निदेशक (वित्त) हरीश माधव ने शुक्रवार यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 847.56 करोड़ रुपये था।

 ⁠

वहीं पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भी कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,887.31 करोड़ रुपये हो गया। किसी भी वित्त वर्ष में यह कंपनी का अब तक का सबसे उच्च शुद्ध लाभ है। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 1,741.59 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

कंपनी का कारोबार 2021-22 की चौथी तिमाही में 27 प्रतिशत बढ़कर 4,972.91 करोड़ रुपये रहा। जबकि पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 55 प्रतिशत बढ़कर 16,427.65 करोड़ रुपये पहुंच गया।

ओआईएल के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पांच रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है।

इससे पहले इसी वित्त वर्ष के लिए निदेशक मंडल ने 9.25 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया था। इस आधार पर कुल लाभांश 14.25 रुपये प्रति शेयर है।

भाषा जतिन रमण

रमण


लेखक के बारे में