तेल मंत्रालय ने बीपीसीएल के शीर्ष पद के लिए आवेदन किए आमंत्रित
तेल मंत्रालय ने बीपीसीएल के शीर्ष पद के लिए आवेदन किए आमंत्रित
नयी दिल्ली, दो अक्टूबर (भाषा) तेल मंत्रालय ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
शीर्ष पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार की पहचान करने के लिए एक खोज-सह-चयन समिति का गठन करने के छह महीने बाद यह कदम उठाया गया है।
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी में कहा कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की रिफाइनरी में शीर्ष पद के लिए 21 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इसमें कहा गया, ‘‘ चयन खोज-सह-चयन समिति के माध्यम से किया जाएगा।’’
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में निदेशक मंडल स्तर की नियुक्तियां आमतौर पर सरकारी सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) की सिफारिशों के आधार पर की जाती हैं। पीईएसबी आमतौर पर महीनों पहले रिक्तियों का विज्ञापन देता है चुने गए उम्मीदवारों के साक्षात्कार लेता है और अपनी सिफारिशें सरकार को भेजता है।
अंतिम नियुक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा उचित जांच के बाद की जाती है।
बीपीसीएल के मामले में, पीईएसबी ने बीपीसीएल के निदेशक (वित्त) वेत्सा रामकृष्ण गुप्ता और निदेशक (रिफाइनरीज) संजय खन्ना सहित 12 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया, लेकिन किसी को भी इस पद के लिए उपयुक्त नहीं पाया।
पीईएसबी की एक फरवरी की अधिसूचना के अनुसार, इसने प्रशासनिक मंत्रालय को ‘‘खोज-सह-चयन समिति सहित चयन के लिए आगे की कार्रवाई का उपयुक्त तरीका चुनने’’ की सलाह दी।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, एसीसी ने 24 मार्च को पीईएसबी चेयरपर्सन मल्लिका श्रीनिवासन की अध्यक्षता में तीन-सदस्यीय खोज-सह-चयन समिति (एससीएससी) का गठन किया। पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन इस समिति के अन्य सदस्य हैं, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपीसीएल) के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एम. के. सुराणा को प्रतिष्ठित बाहरी विशेषज्ञ के रूप में सीमित में शामिल किया गया है।
निवर्तमान जी. कृष्णकुमार इस साल 30 अप्रैल को बीपीसीएल के सीएमडी के रूप में सेवानिवृत्त हुए। इसके बाद निदेशक (रिफाइनरीज) संजय खन्ना को सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



