विदेशों में तेजी के बावजूद तेल तिलहन कीमतों में मिला जुला रुख
विदेशों में तेजी के बावजूद तेल तिलहन कीमतों में मिला जुला रुख
नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) विदेशों में तेजी के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में कारोबार का मिला जुला रुख देखने को मिला। मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत होने से कच्चा पामतेल (सीपीओ) और पामोलीन के भाव जहां मजबूत बंद हुए वहीं अधिक दाम के कारण मांग प्रभावित होने से मूंगफली तेल तिलहन, सोयाबीन तिलहन और बिनौला तेल के भाव गिरावट के साथ बंद हुए।
सरसों तेल तिलहन और सोयाबीन तेल के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
इस बीच, शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज दोनों स्थानों पर सुधार का रुख है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि बिनौला, मूंगफली और सरसों जैसे देश के तेल मिलों के लिए इन तेलों की पेराई में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हालत ये है कि किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर उपज खरीदने के बावजूद उन्हें तेल पेराई के बाद नुकसान का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अधिक लागत बैठने के कारण इन तेलों के भाव सस्ते आयातित तेलों के सामने बेपड़ता बैठते हैं।
सरसों के दाम एमएसपी से 10-12 प्रतिशत नीचे हैं और सूरजमुखी एमएसपी से 20-25 प्रतिशत नीचे बेचा जा रहा है। मूंगफली के दाम अधिक होने और पेराई के बाद इसका तेल बाकी तेलों से महंगा होने की वजह से मिल वालों को मूंगफली की पेराई में नुकसान है।
सूत्रों ने कहा कि ऐसा उस देश में हो रहा है जो देश अपनी खाद्यतेल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लगभग 55 प्रतिशत आयात पर निर्भर है, इस बात पर गंभीरता से विचार करने की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत होने की वजह से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार है।
शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 5,350-5,400 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,775-6,850 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,850 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,365-2,640 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 9,925 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,690 -1,785 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,690 -1,800 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 7,650 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 8,925 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 5,005-5,055 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,805-4,855 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



