ओला कंज्यूमर ने पूरे देश में बिना एसी वाली यात्रा सेवा शुरू की

ओला कंज्यूमर ने पूरे देश में बिना एसी वाली यात्रा सेवा शुरू की

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 05:33 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 05:33 PM IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला कंज्यूमर ने पूरे देश में बिना एसी की यात्रा सेवाएं शुरू करने की मंगलवार को घोषणा की।

बयान के अनुसार, इसके साथ ही कंपनी देश में बड़े पैमाने पर यह विकल्प उपलब्ध कराने वाली एकमात्र कंपनी बन गयी है। इस सेवा से ग्राहकों को अधिकतम विकल्प प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता मजबूत हुई है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ बिना एसी वाली यात्रा सेवाओं के साथ, हम भारत में शहरी परिवहन को किफायती एवं सुलभ बनाने की सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। लाखों लोग रोजाना, मूल्य-आधारित परिवहन पर निर्भर हैं और यह पेशकश पूरी तरह से उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआती प्रतिक्रिया अविश्वसनीय रही है और यह दर्शाती है कि भारत कितनी शिद्दत से अधिक पारदर्शी, मजबूत और उचित मूल्य वाले परिवहन चाहता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह कदम भारत में परिवहन पर पुनर्विचार करने और इसे हर उपभोक्ता के लिए वास्तव में समावेशी बनाने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक और कदम है।’’

ओला ने कहा कि नई श्रेणी चालकों के लिए महत्वपूर्ण अवसर उत्पन्न करती है, जिससे उन्हें उन यात्रियों के एक बड़े समूह तक पहुंचने में मदद मिलती है जो किफायती किराए पसंद करते हैं। साथ ही एसी के कम उपयोग और कम ईंधन भार के साथ चालक बेहतर लागत दक्षता और अधिक आय अर्जित कर सकते हैं।

भाषा निहारिका रमण

रमण

शीर्ष 5 समाचार