ओला इलेक्ट्रिक ने 4680 भारत सेल मंच के विस्तार की घोषणा की
ओला इलेक्ट्रिक ने 4680 भारत सेल मंच के विस्तार की घोषणा की
नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को अपने ‘4680 भारत सेल’ मंच के विस्तार की घोषणा की।
इस पहल के तहत कंपनियां और स्टार्टअप अब ऑटोमोटिव, ह्यूमनॉइड्स (रोबोट), ड्रोन और पोर्टेबल चिकित्सा उपकरणों में उपयोग के लिए सीधे ‘4680 भारत सेल’ या 1.5 केडब्ल्यूएच का ‘4680 भारत सेल’ बैटरी पैक खरीद सकते हैं।
बेंगलुरु की इस कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस घोषणा के साथ कंपनी स्टार्टअप और कंपनियों को भारत में डिजाइन, इंजीनियर और तैयार नए ऊर्जा भंडारण समाधानों के साथ तेजी से नवाचार करने और विस्तार करने में सक्षम बनाएगी।
कंपनी ने यह भी कहा कि उसका आवासीय बैटरी ऊर्जा भंडारण समाधान (बीईएसएस)- ‘ओला शक्ति’ अब खरीद के लिए उपलब्ध है। इसके छह केडब्ल्यू / 9.1 केडब्ल्यूएच संस्करण की आपूर्ति जनवरी 2026 के अंत से और तीन केडब्ल्यू / 5.2 केडब्ल्यूएच संस्करण की आपूर्ति फरवरी 2026 के मध्य से शुरू होगी।
इसके अलावा कंपनी ने कहा कि उसने अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल ‘रोडस्टर एक्स प्लस 9.1 केडब्ल्यूएच’ की डिलीवरी भी शुरू कर दी है, जो ‘4680 भारत सेल’ द्वारा संचालित है और एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक की रेंज देती है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook


