ओला इलेक्ट्रिक ने वाहनों की उसी दिन पंजीकरण और डिलिवरी की सुविधा शुरू की

ओला इलेक्ट्रिक ने वाहनों की उसी दिन पंजीकरण और डिलिवरी की सुविधा शुरू की

ओला इलेक्ट्रिक ने वाहनों की उसी दिन पंजीकरण और डिलिवरी की सुविधा शुरू की
Modified Date: April 3, 2025 / 07:53 pm IST
Published Date: April 3, 2025 7:53 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने वाहनों के उसी दिन पंजीकरण और डिलिवरी की पहल शुरू की है।

बेंगलुरू स्थित फर्म ने बयान में कहा, ‘‘हाइपरडिलिवरी का प्रायोगिक दौर, बेंगलुरु में शुरू हुआ है और इस तिमाही के दौरान चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत में इसका विस्तार किया जाएगा।’’

ग्राहक अब अपनी खरीदारी ऑनलाइन या ओला इलेक्ट्रिक स्टोर पर पूरी कर सकते हैं और अपने पूरी तरह से पंजीकृत वाहनों पर कुछ ही घंटों में घर जा सकते हैं।

 ⁠

ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने एआई-आधारित स्वचालन के माध्यम से और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी तरह से आंतरिक करके वाहनों के पंजीकरण के प्रसंस्करण समय में काफी कमी की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ हम अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही सहज खरीदारी अनुभव सुनिश्चित कर रहे हैं, थकाऊ खरीद प्रक्रियाओं और लंबी डिलिवरी समयसीमा को खत्म कर रहे हैं।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में