ओला इलेक्ट्रिक की इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में हिस्सेदारी जनवरी में बढ़कर हुई 25 प्रतिशत

ओला इलेक्ट्रिक की इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में हिस्सेदारी जनवरी में बढ़कर हुई 25 प्रतिशत

ओला इलेक्ट्रिक की इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में हिस्सेदारी जनवरी में बढ़कर हुई 25 प्रतिशत
Modified Date: January 31, 2025 / 05:23 pm IST
Published Date: January 31, 2025 5:23 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक की जनवरी में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन खंड में हिस्सेदारी बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई और इसके साथ ही कंपनी ने इस खंड में अपना खोया दबदबा वापस हासिल कर लिया।

 ⁠

कंपनी बयान के अनुसार इस महीने उसने 22,656 वाहनों का पंजीकरण किया। इलेक्ट्रिक स्कूटर एसवन श्रृंखला की मजबूत बिक्री और भारत में सेवा स्टोर की संख्या को 4,000 तक बढ़ाना इसकी मुख्य वजह रही।

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि मासिक आधार पर उसकी बिक्री 65 प्रतिशत बढ़ी और इसी के दम पर उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 25 प्रतिशत हो गई।

कंपनी ने शुक्रवार को अपने ‘जनरेशन 3’ प्लेटफॉर्म पर विकसित एस1 ब्रांड के तहत आठ स्कूटर मॉडल पेश किए, जिनकी कीमत 79,999 रुपये से 1,69,999 रुपये के बीच है।

भाषा योगेश निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में