ओला की मार्च 2023 तक 200 ‘अनुभव केंद्र’ शुरू करने की योजना |

ओला की मार्च 2023 तक 200 ‘अनुभव केंद्र’ शुरू करने की योजना

ओला की मार्च 2023 तक 200 ‘अनुभव केंद्र’ शुरू करने की योजना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : October 4, 2022/5:23 pm IST

चेन्नई, चार अक्टूबर (भाषा) बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहन बनाने वाली ओला इलेक्टिक ने चेन्नई में अपना पहला ‘अनुभव केंद्र’ स्थापित किया है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि मार्च, 2023 तक देशभर में इस तरह की 200 सुविधाएं स्थापित करने की योजना के तहत यह केंद्र शुरू किया है।

कंपनी के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाहनों में रुचि रखने वाले लोगों को अनुभव केंद्रों में वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्राहक साथ ही कंपनी के एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की परीक्षण सवारी का भी लाभ उठा सकते हैं।

ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य विपणनन अधिकारी (सीएमओ) अंशुल खंडेलवाल ने कहा, ‘‘ओला अनुभव केंद्र हमें बेहतर ढंग से समझने की अनुमति देते हैं कि हम अपने उत्पादों को अपने ग्राहकों तक कैसे ले जा सकते हैं और ईवी की तरफ उनको आकर्षित कर सकते हैं।’’

कंपनी ने त्योहारी सीजन के बीच ओला एस1 प्रो स्कूटर की खरीद पर 10,000 रुपये तक की छूट की भी पेशकश की है।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers