ओला बढ़ाएगी वित्तीय सेवा कारोबार, अधिग्रहण के जरिये एनबीएफसी लाइसेंस हासिल करने की योजना

ओला बढ़ाएगी वित्तीय सेवा कारोबार, अधिग्रहण के जरिये एनबीएफसी लाइसेंस हासिल करने की योजना

ओला बढ़ाएगी वित्तीय सेवा कारोबार, अधिग्रहण के जरिये एनबीएफसी लाइसेंस हासिल करने की योजना
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: February 10, 2022 6:16 pm IST

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (भाषा) ऐप आधारित कैब सेवा देने वाली कंपनी ओला अपनी वित्तीय सेवाओं के कारोबार का विस्तार करना चाहती है और अधिग्रहण मार्ग के जरिये गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) लाइसेंस हासिल करना चाहती है।

सूत्रों ने बताया कि वित्तीय सेवा कारोबार में तेज वृद्धि का समर्थन करने के लिए ओला कम से कम तीन कंपनियों के अधिग्रहण की योजना बना रही है। अधिग्रहण के जरिये वह इंजीनियरिंग, उत्पाद तथा ऋण प्रबंधन क्षमताओं को बढ़ाना चाहती है।

उन्होंने बताया कि जिन कंपनियों के अधिग्रहण के बारे में विचार चल रहा है वे सुरक्षित और असुरक्षित दोनों किस्म के ऋण देने वाली पंजीकृत एनबीएफसी हैं। ओला इनके अधिग्रहण के जरिये वाहन और व्यक्तिगत ऋण का कारोबार करेगी।

 ⁠

कंपनी पंजीयक को दी गई जानकारी के मुताबिक, ओला ने हाल में अपने वित्तीय सेवा कारोबार में 786 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

भाषा

मानसी अजय

अजय


लेखक के बारे में