Old Pension Scheme News Update: भाजपा सरकार ने पुरानी पेंशन योजना पर लगाई मुहर, दिवाली पर आदेश जारी कर दे दी दोहरी खुशी
Old Pension Scheme News Update: भाजपा सरकार ने पुरानी पेंशन योजना पर लगाई मुहर, दिवाली पर आदेश जारी कर दे दी दोहरी खुशी
OPS Update news
लखनऊ: Old Pension Scheme News Update दिवाली पर सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है। जहा एक ओर सरकार ने मंहगाई भत्ता में बढ़ोतरी कर बड़ी सौगात दी है तो दूसरी ओर अब पुरानी पेंशन योजना पर मुहर लगते ही कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। हालांकि सरकार ने कर्मचारियों को विकल्प देते हुए नई पेंशन योजना का चुनाव करने का मौका दिया है।
Old Pension Scheme News Update मिली जानकारी के अनुसार जून महिने में हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने ये तय किया था कि उन शिक्षकों और कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का विकल्प देने का निर्णय लिया था जिनका विज्ञापन तो एक अप्रैल 2005 के पहले जारी हुआ था लेकिन नियुक्त बाद में हुई। विकल्प लेने के लिए 28 जून 2024 को शासनादेश जारी हुआ।
जारी आदेश के अनुसार अब उत्तर प्रदेश के 3039 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध 553 प्राइमरी में एक अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर बाद में नियुक्त शिक्षकों व शिक्षणेतर कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा।
हालांकि उसमें सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल और संबद्ध प्राइमरी के शिक्षकों और कार्मिकों से विकल्प नहीं मांगा गया था। यह गलती संज्ञान में आने पर अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कामताराम पाल ने 28 अक्तूबर को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) को पत्र लिखकर इन शिक्षकों और कार्मिकों से भी विकल्प लेने के निर्देश दिए हैं। इन शिक्षकों और कर्मचारियों से दो प्रतियों में विकल्प पत्र प्राप्त कर शिक्षा निदेशालय को शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।

Facebook



