अहमदाबाद, 20 दिसंबर (भाषा) अहमदाबाद के 2036 ग्रीष्म ओलंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश करने और 2030 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी हासिल करने के साथ रियल एस्टेट डेवलपर्स शहर में मजबूत दीर्घकालिक वृद्धि की संभावनाएं देख रहे हैं।
रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े लोगों का मानना है कि बड़े खेल आयोजनों से शहर के बुनियादी ढांचे और निवेश माहौल को नई मजबूती मिलेगी।
डेवलपर्स के अनुसार, अहमदाबाद के पास मजबूत खेल ढांचा, पर्याप्त भूमि, बेहतर सड़क संपर्क और तेजी से हो रहा शहरी विकास है। ये सभी कारक निवेशकों का भरोसा बढ़ाने के साथ शहर को देश के भविष्य के लिए तैयार शहरों की सूची में आगे ले जा रहे हैं।
शिवालिक ग्रुप के प्रबंध निदेशक तरल शाह ने कहा कि बड़े खेल आयोजन किसी भी शहर और उसके रियल एस्टेट बाजार की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाते हैं।
उनके अनुसार, 2030 राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अहमदाबाद का चयन शहर की बढ़ती क्षमता और तैयारियों को दर्शाता है। खेलों से जुड़ा निवेश और योजना लंबे समय तक रियल एस्टेट क्षेत्र को लाभ पहुंचाएगी।
उन्होंने बताया कि मेट्रो रेल नेटवर्क का विस्तार, नए राजमार्ग, गिफ्ट सिटी का वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में विकास और धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र जैसी परियोजना शहर की मजबूत नींव रख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बेहतर संपर्क, उन्नत नागरिक सुविधाएं और नए आवासीय व व्यावसायिक केंद्र शहर के रहने और काम करने के तरीके को बदल देंगे।
स्वरा ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन कार्तिक सोनी ने राष्ट्रमंडल खेलों को पीढ़ी में एक बार मिलने वाला अवसर बताया।
उन्होंने कहा कि इससे विश्वस्तरीय ढांचे, नई आर्थिक गतिविधियों और बड़े पैमाने पर शहरी नवीनीकरण को बढ़ावा मिलेगा, इससे रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए तेज विकास का दौर शुरू होगा।
गणेश हाउसिंग लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी शेखर पटेल ने कहा कि अहमदाबाद का चयन कई वर्षों से चल रहे संरचनात्मक बदलाव का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि अब बड़े सांस्कृतिक और अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम अहमदाबाद में हो रहे हैं, जिससे शहर की आर्थिक और सामाजिक मजबूती झलकती है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय