ओमेक्स ने ओकट्री कैपिटल से 500 करोड़ रुपये जुटाए

ओमेक्स ने ओकट्री कैपिटल से 500 करोड़ रुपये जुटाए

ओमेक्स ने ओकट्री कैपिटल से 500 करोड़ रुपये जुटाए
Modified Date: July 28, 2025 / 06:35 pm IST
Published Date: July 28, 2025 6:35 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स ग्रुप ने अपनी मौजूदा परियोजनाओं के विकास और भविष्य की वृद्धि के लिए ओकट्री कैपिटल मैनेजमेंट से 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने निवेश फर्म ओकट्री कैपिटल मैनेजमेंट द्वारा प्रबंधित कोषों से 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

ओमेक्स ने कहा कि यह वित्तपोषण उसके मुख्य कारोबार को मजबूती देगा और आवासीय, वाणिज्यिक एवं सार्वजनिक-निजी भागीदारी विकास के लिए आपूर्ति को तेज करेगा।

 ⁠

इस कोष का इस्तेमाल कंपनी की वृद्धि के लिए केंद्रित पूंजी के रूप में भी किया जाएगा।

इससे पहले दिन में ओमेक्स ने बताया था कि उसने कारोबार बढ़ाने के लिए निजी नियोजन के आधार पर डिबेंचर जारी कर 431 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने कहा कि उसकी अनुषंगी ओमेक्स न्यू चंडीगढ़ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने एक-एक लाख रुपये के 43,100 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 431 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

ओमेक्स ने बताया कि पिछले दो वित्त वर्षों में उसने कर्जदाताओं को मूल भुगतान के रूप में शुद्ध 1,285 करोड़ रुपये चुका दिए हैं। इस तरह उसका कुल शुद्ध ऋण घटकर 300 करोड़ रुपये रह गया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में