आंध्रप्रदेश में पेट्रोल,डीजल पर एक रुपये का सड़क विकास उपकर लगाया गया

आंध्रप्रदेश में पेट्रोल,डीजल पर एक रुपये का सड़क विकास उपकर लगाया गया

आंध्रप्रदेश में पेट्रोल,डीजल पर एक रुपये का सड़क विकास उपकर लगाया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: September 18, 2020 4:22 pm IST

अमरावती, 18 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में पेट्रोल और उच्च गति क्षमता वाले डीजल पर एक रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सड़क विकास उपकर लगाया है। इस संबंध में शुक्रवार को एक अध्यादेश लाया गया।

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आंध्र प्रदेश मूल्यवर्द्धित कर अधिनियम-2005 में संशोधन के अध्यादेश को संस्तुति दी।

आंध्र प्रदेश मत्रिमंडल ने 3 सितंबर को हुई अपनी बैठक में सड़क विकास उपकर लगाने के फैसले को मंजूरी दी गई थी।

 ⁠

राज्य के विशेष मुख्य सचिव (राजस्व) रजत भार्गव ने कहा कि राज्य में सड़क विकास के लिए प्रतिबद्धित कोष आवंटन के लिए सड़क विकास उपकर लगाने का निर्णय किया गया। इस अतिरिक्त शुल्क से राज्य सरकार को सालाना करीब 500 करोड़ रुपये की आय होगी।

उन्होंने कहा कि उपकर से मिलने वाली राशि को आंध्र प्रदेश सड़का विकास निगम को सड़क परियोजनाओं के विकास में इस्तेमाल के लिये हस्तांतरित किया जायेगा।

राज्य की वाई एस जगन मोहन रेड्डी सरकार ने दो महीने में दूसरी बार वाहन ईंधन पर कर बढ़ाया है।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में