ओएनजीसी का जनवरी-मार्च तिमाही के शुद्ध लाभ में 35 प्रतिशत घटा

ओएनजीसी का जनवरी-मार्च तिमाही के शुद्ध लाभ में 35 प्रतिशत घटा

ओएनजीसी का जनवरी-मार्च तिमाही के शुद्ध लाभ में 35 प्रतिशत घटा
Modified Date: May 22, 2025 / 10:39 am IST
Published Date: May 22, 2025 10:39 am IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के जनवरी-मार्च तिमाही के शुद्ध लाभ में 35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 6,448 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2023-24 की इसी तिमाही में यह 9,869 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी को कच्चे तेल के उत्पादन और पेट्रोल व डीजल प्रसंस्करण के लिए रिफाइनरियों को बिक्री के लिए प्रति बैरल 73.72 डॉलर की कीमत प्राप्त हुई, जो एक वर्ष पूर्व के 80.81 डॉलर प्रति बैरल से कम है।

 ⁠

इस दौरान राजस्व एक प्रतिशत बढ़कर 34,982 करोड़ रुपये हो गया।

ओएनजीसी ने इस तिमाही में 47 लाख टन कच्चे तेल का उत्पादन किया, जो जनवरी-मार्च 2024 के 47.14 लाख टन से थोड़ा कम है।

प्राकृतिक गैस का उत्पादन (जिसका उपयोग बिजली बनाने, उर्वरक बनाने और सीएनजी में बदलने के साथ-साथ रसोई में खाना पकाने के लिए किया जाता है) चौथी तिमाही में सालाला आधार पर 4.951 अरब क्यूबिक मीटर से घटकर 4.893 अरब क्यूबिक मीटर (बीसीएम) हो गया।

समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में ओएनजीसी का शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत घटकर 35,610 करोड़ रुपये रहा, जबकि राजस्व 1.37 लाख करोड़ रुपये पर लगभग अपरिवर्तित रहा।

तेल औसतन 76.90 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर प्राप्त हुआ जो सालाना आधार पर 4.8 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में