सिर्फ 1 हजार निवेश से हर महीने मिलेगी 20 हजार पेंशन, बुढ़ापा सिक्योर करने के लिए अपनाएं ये स्कीम

National Pension Scheme : आज कल हर कोई निवेश करने के लिए अच्छी स्किम की तलाश करता है। आम आदमी चाहता है कि वो किसी

सिर्फ 1 हजार निवेश से हर महीने मिलेगी 20 हजार पेंशन, बुढ़ापा सिक्योर करने के लिए अपनाएं ये स्कीम

Old Pension Scheme

Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: September 17, 2022 3:36 pm IST

नई दिल्ली : National Pension Scheme : आज कल हर कोई निवेश करने के लिए अच्छी स्किम की तलाश करता है। आम आदमी चाहता है कि वो किसी ऐसी स्किम में निवेश करें जिससे उनका बुढ़ापा सिक्योर हो सके। आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो रिटायरमेंट के बाद आपके बड़े काम आ सकती है। इस स्कीममे निवेश करने से आपको अच्छी खासी पेंशन मिलेगी।

यह भी पढ़े : पीएम मोदी ने भारत जोड़ो यात्रा से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए चीता छोड़ने का तमाशा खड़ा कियाः कांग्रेस

बुजुर्गों को लाभ देने के लिए बनाई गई है नेशनल पेंशन स्कीम

National Pension Scheme : हम बात कर रहे हैं नेशनल पेंशन स्कीम की। ये एक सरकारी योजना है, जो खास तौर पर बुजुर्गों को लाभ देने के लिए बनाई गई है। इस योजना में निवेश करने में कोई रिस्क भी नहीं है। ये योजना जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू की गई था। बाद में 2009 में इसे सभी कैटगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया। इस योजना के तहत अपनी वर्किंग लाइफ में आपको लंबी अवधि तक निवेश करना होता है। इस स्‍कीम में आपको 40 फीसदी रकम एन्युटी में लगानी होती है। एन्‍युटी की रकम से ही आपको आगे चलकर पेंशन के तौर पर प्राप्‍त होती है।

 ⁠

यह भी पढ़े : PM Modi Birthday: जमीं के सितारों ने ऐसे दी PM मोदी को बधाई, बेहद स्पेशल है किंग खान का मैसेज

एक हजार रुपये के इन्वेस्ट से कर सकते हैं शुरुआत

National Pension Scheme : अगर आप इस योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो आप इसकी शुरुआत केवल 1000 रुपये के इन्वेस्ट से कर सकते हैं। 18 से 70 साल तक के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप 20 साल की उम्र में 1000 रुपये महीने से इस योजना में निवेश करते हैं, तो रिटायरमेंट तक आपके पास कुल 5.4 लाख रुपये का फंड जमा हो जाएगा। इस पर 10 फीसदी रिटर्न होगा, इससे ये निवेश बढ़कर 1.05 करोड़ हो जाएगा। अगर 40 प्रतिशत कॉर्पस को साल में बदल लें, तो ये प्राइज 42.28 लाख रुपये होगा। इस हिसाब से 10 फीसदी वार्षिक दर मानकर आपको हर महीने 21,140 रुपये पेंशन मिलेगी। साथ ही आपको करीब 63.41 लाख रुपये एकमुश्त राशि मिलेगी।

यह भी पढ़े : Cheetah struggles to hunt: कार से तेज दौड़ने में सक्षम लेकिन ऐसी परिस्थितियों में शिकार के लिए संघर्ष करता है चीता… पढ़ें IBC Pedia 

मिलेंगे ये फायदे

– अगर आप NPS में निवेश करते हैं, तो फाइनल विद्ड्रॉल पर 60 फीसदी रकम पर टैक्स फ्री होगी।
– एनपीएस अकाउंट में कंट्रीब्‍यूशन की लिमिट 14 फीसदी है।
– एन्युटी की खरीद में निवेश की गई रकम को भी टैक्‍स से पूरी तरह छूट प्राप्त है।
– कोई भी NPS सब्‍सक्राइबर रुपये की कुल सीमा में इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD (1) के तहत ग्रॉस इनकम का 10 फीसदी तक टैक्स में डिडक्शन क्लेम कर सकता है. सेक्शन 80CCE के के तहत यह लिमिट 1.5 लाख है।
– सेक्शन 80CCE के तहत सब्‍सक्राइबर 50 हजार रुपये तक का अतिरिक्त डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.