ओपेक का उत्पादन बढ़ाने का फैसला, पर ईंधन की ऊंची कीमतों से राहत की उम्मीद नहीं

ओपेक का उत्पादन बढ़ाने का फैसला, पर ईंधन की ऊंची कीमतों से राहत की उम्मीद नहीं

ओपेक का उत्पादन बढ़ाने का फैसला, पर ईंधन की ऊंची कीमतों से राहत की उम्मीद नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: June 30, 2022 9:36 pm IST

न्यूयॉर्क, 30 जून (एपी) पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन ओपेक और अन्य तेल उत्पादक देशों ने बृहस्पतिवार को कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस कदम का मकसद पेट्रोल की ऊंची कीमतों में नरमी लाना और वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही मुद्रास्फीति को नीचे लाना है।

अगस्त में कच्चे तेल के उत्पादन में प्रतिदिन 6,48,000 बैरल की वृद्धि की जाएगी, हालांकि यह भी कोविड-19 महामारी से उबर रही दुनिया के लिए पर्याप्त नहीं होगा। इसे पहले तक, प्रत्येक महीने प्रतिदिन 4,32,000 बैरल जोड़ा जा रहा था।

रूस भी ओपीईसी+ का सदस्य है। उत्पादन में वृद्धि का फैसला सऊदी अरब द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के अनुरोध के मद्देनजर लिया गया है।

 ⁠

बाइडन ने तेल उत्पादक देशों से उत्पादन बढ़ाने और पेट्रोल की कीमतों में कमी लाने का अनुरोध किया था।

एपी मानसी अजय

अजय


लेखक के बारे में