ओपेक ने तेल कीमतों में गिरावट के बीच आपूर्ति में कटौती को बढ़ाया
ओपेक ने तेल कीमतों में गिरावट के बीच आपूर्ति में कटौती को बढ़ाया
फ्रैंकफर्ट, दो जून (एपी) सऊदी अरब और सहयोगी तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक ने रविवार को उत्पादन में कटौती को अगले साल तक बढ़ा दिया।
यह कदम पश्चिम एशिया में उथल-पुथल और गर्मियों के यात्रा सीजन की शुरुआत के बीच भी कीमतों के नहीं बढ़ने पर उठाया गया है।
ओपेक और अन्य देशों के गठजोड़ ने एक ऑनलाइन बैठक में अपने उत्पादन के स्तर को स्थिर रखने का फैसला किया। इन देशों में रूस भी शामिल है। इसके तहत 31 दिसंबर, 2025 तक प्रति दिन 20 लाख बैरल की सामूहिक कटौती शामिल है।
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की महत्वाकांक्षी योजनाओं को वित्तपोषित करने के लिए उसे तेल की ऊंची कीमतों की जरूरत है।
पिछले एक महीने से अंतरराष्ट्रीय मानक तेल ब्रेंट की कीमत 81-83 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में है।
ऊंची ब्याज दरों, यूरोप और चीन में उम्मीद से कम आर्थिक वृद्धि तथा अमेरिकी शेल उत्पादकों सहित गैर-ओपेक आपूर्ति में वृद्धि के चलते कीमतों पर दबाव बना हुआ है।
एपी पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



