ट्रंप मीडिया के निदेशक ने कहा, हमारी कंपनियां तेलंगाना में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगी

ट्रंप मीडिया के निदेशक ने कहा, हमारी कंपनियां तेलंगाना में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगी

ट्रंप मीडिया के निदेशक ने कहा, हमारी कंपनियां तेलंगाना में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगी
Modified Date: December 8, 2025 / 06:17 pm IST
Published Date: December 8, 2025 6:17 pm IST

हैदराबाद, आठ दिसंबर (भाषा) ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉरपोरेशन के निदेशक एरिक स्वाइडर ने सोमवार को कहा कि उनके प्रतिनिधित्व वाली कंपनियां अगले 10 वर्ष में तेलंगाना में विकसित होने वाली ‘भारत फ्यूचर सिटी’ में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेंगी।

स्वाइडर ने यहां आयोजित ‘तेलंगाना राइजिंग वैश्विक शिखर सम्मेलन’ के उद्घाटन सत्र में कहा कि यह नजरअंदाज करना भूल के समान होगा कि दुनिया भर के प्रौद्योगिकी पूंजीपति भारत से आ रहे हैं और देश उन्नति की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री (ए रेवंत रेड्डी) को बताना चाहूंगा कि अगले 10 वर्ष में, मेरा इरादा हमारे संगठनों के जरिये ‘फ्यूचर सिटी’ और यहां के विकास वाले क्षेत्रों में एक लाख करोड़ रुपये तक का निवेश करने का है। मैं इस अवसर के लिए बहुत आभारी हूं।’’

 ⁠

स्वाइडर वर्तमान में रेनाटस टैक्टिकल एक्विजिशन कॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह डिजिटल वर्ल्ड एक्विजिशन कॉर्प के सीईओ के रूप में कार्यरत थे जिसका बाद में ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी में विलय हो गया।

उन्होंने कहा, ‘‘बहुत सारी प्रतिभाएं भारत से आ रही हैं। अब अगर आप आज की बात करें, तो आप यह देखकर दंग रह जाएंगे कि दुनिया भर के प्रौद्योगिकी पूंजीपति भारत से आ रहे हैं। भारत आगे बढ़ रहा है और मुझे नहीं लगता कि भारत थमने वाला है। मुझे लगता है कि भारत उन्नति करता रहेगा, यह प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करेगा।’’

इस अवसर पर तेलंगाना के विशेष मुख्य सचिव जयेश रंजन ने स्वाइडर से अनुरोध किया कि वह (अमेरिका के राष्ट्रपित डोनाल्ड) ट्रंप को इस तथ्य से अवगत कराएं कि हैदराबाद में एक सड़क का नाम उनके नाम पर रखा गया है।

भाषा निहारिका प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में