जीईएम पर 1.77 करोड़ से अधिक कारीगरों, बुनकरों ने पंजीकरण कराया

जीईएम पर 1.77 करोड़ से अधिक कारीगरों, बुनकरों ने पंजीकरण कराया

  •  
  • Publish Date - September 20, 2021 / 11:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) सरकारी खरीद पोर्टल जीईएम पर 28,374 कारीगरों तथा 1,49,422 बुनकरों ने पंजीकरण कराया है। कपड़ा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि इस कदम से बिना मध्यवर्तियों के सरकारी खरीदारों के बीच हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पादों को प्रोत्साहन दिया जा सकेगा।

बयान में कहा गया है कि इससे हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र में काम करने वाले कम पहुंच वाले विक्रेता समूहों मसलन कारीगरों, बुनकरों, सूक्ष्म उद्यमियों, महिलाओं, आदिवासी उद्यमियों, स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी बढ़ेगी।

बयान में कहा गया है कि पोर्टल पर हथकरघा उत्पादों के लिए 28 विशिष्ट उत्पाद श्रेणियां तथा हस्तशिल्प पर 170 उत्पाद श्रेणियां बनाई गई हैं।

भाषा अजय अजय रमण

रमण