सात प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर ने विशेषज्ञों को एक बार फिर चौंकाया: अरविंद पनगढ़िया

सात प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर ने विशेषज्ञों को एक बार फिर चौंकाया: अरविंद पनगढ़िया

सात प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर ने विशेषज्ञों को एक बार फिर चौंकाया: अरविंद पनगढ़िया
Modified Date: November 30, 2023 / 10:18 pm IST
Published Date: November 30, 2023 10:18 pm IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रदर्शन ने अनुमान लगाने वाले विशेषज्ञों को एक बार फिर चौंकाया है और देश अब सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के रास्ते पर है।

बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मुख्य रूप से विनिर्माण, खनन और सेवा क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की वृद्धि दर 7.6 प्रतिशत रही। इसके साथ भारत प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तीव्र आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने वाला देश बना हुआ है।

एक साल पहले इसी तिमाही में वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत थी।

 ⁠

सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा, “भारतीय अर्थव्यवस्था ने एक बार फिर विशेषज्ञों को चौंका दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए उन्होंने जो अनुमान लगाया था उसका औसत 6.7 प्रतिशत की वृद्धि थी… अर्थव्यवस्था ने 7.6 प्रतिशत वृद्धि दर हासिल की। मुझे उम्मीद है कि वे सीखेंगे कि भारत अब सात प्रतिशत से अधिक वृद्धि के रास्ते पर है।”

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के सदस्य संजीव सान्याल ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में मजबूत वृद्धि दर्ज की है।

सान्याल ने कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पूरे वर्ष की वृद्धि 6.5-7 प्रतिशत के ऊपरी स्तर पर रहने की उम्मीद है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

रमण


लेखक के बारे में