पेस डिजिटेक का आईपीओ 26 सितंबर को खुलेगा; 819 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

पेस डिजिटेक का आईपीओ 26 सितंबर को खुलेगा; 819 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य

पेस डिजिटेक का आईपीओ 26 सितंबर को खुलेगा; 819 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
Modified Date: September 22, 2025 / 05:37 pm IST
Published Date: September 22, 2025 5:37 pm IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) दूरसंचार अवसंरचना समाधान प्रदाता पेस डिजिटेक लिमिटेड अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 819 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह आईपीओ 26 सितंबर को अभिदान के लिए खुलेगा और 30 सितंबर को बंद होगा। इसके लिए 208 से 219 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है।

बेंगलुरु स्थित कंपनी आईपीओ के तहत 819.15 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।

 ⁠

आईपीओ से प्राप्त 630 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इसका एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज के लिए रखा जाएगा।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में