पगार बुक ने निवेशकों से डेढ करोड़ डालर जुटाये

पगार बुक ने निवेशकों से डेढ करोड़ डालर जुटाये

पगार बुक ने निवेशकों से डेढ करोड़ डालर जुटाये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: December 17, 2020 11:33 am IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) कंपनियों को कर्मचारी प्रबंधन निदान उपलब्ध कराने वाली पगार बुक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सेक्युओइया कैपिटल की अगुवाई में विभिन्न निवेशकों से 1.50 करोड डालर (110 करोड़ रुपये) जुटाये हैं।

कंपनी की ओर से जारी वक्तव्य में यह जानकार दी गई है। इसमें कहा गया है कि ए-दौर की इस श्रृंखला में प्राप्त पूंजी का इस्तेमाल कंपनी उत्पाद के आगे और विकास में किया जायेगा। इसके साथ ही नये ग्राहक बनाने में भी इस पूंजी को इस्तेमाल में लाया जायेगा।

कंपनी का इरादा नये वित्तीय उत्पादों को भी जोड़ने का है। कंपनी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के भुगतान और रिण के लिये भी उत्पाद तैयार करेगी। आने वाले साल में एमएसएमई के कर्मचारियों के लिये भी वित्तीय उत्पाद तैयार किये जायेंगे।

 ⁠

पगार बुक ने इससे पहले मूल पूंजी जुटाने के दौर में इंडिया क्यूटेंट और सेक्युओइया कैपिटल से भी पूंजी जुटाई है।

पगार बुक प्लेटफार्म दिसंबर 2019 में जारी किया गया। इससे छोटे उद्यमियों को काफी मदद मिलती है। इसके जरिये वह कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने, भुगतान चक्र में तेजी लाने, विवादों को कम करने और मानव गलतियो को दूर करने में मदद मिलती है।

भाषा

महाबीर रमण

रमण


लेखक के बारे में