पेज इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 21.52 प्रतिशत बढ़कर 200.79 करोड़ रुपये
पेज इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 21.52 प्रतिशत बढ़कर 200.79 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) परिधान बनाने वाली कंपनी पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 21.52 प्रतिशत बढ़कर 200.79 करोड़ रुपये हो गया है।
पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (पीआईएल) ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी को बिक्री में वृद्धि, आपूर्ति श्रृंखला में दक्षता और लागत अनुकूलन से मदद मिली है।
कंपनी का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 165.22 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय तीन प्रतिशत बढ़कर 1,316.56 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,277.51 करोड़ रुपये थी। कर पूर्व आय 21.1 प्रतिशत बढ़कर 294 करोड़ रुपये रही। कुल खर्च सालाना आधार पर मामूली गिरावट के साथ 1,061.15 करोड़ रुपये और कुल आय 3.17 प्रतिशत बढ़कर 1,331.36 करोड़ रुपये रही।
परिणामों पर प्रबंध निदेशक वी. एस. गणेश ने कहा, ‘‘ हमने तिमाही में 21.5 प्रतिशत की कर-पश्चात वृद्धि हासिल की है। हम अपने उपभोक्ताओं तक पहुंच का विस्तार जारी रखेंगे..’’
इस बीच, कंपनी ने अलग से शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बृहस्पतिवार को आयोजित अपनी बैठक में अपने निदेशक मंडल को सूचित किया कि उसने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 150 रुपये प्रति शेयर का पहला अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
पेज इंडस्ट्रीज मुख्य रूप से ‘इनरवियर’, ‘स्विमवियर’ आदि बनाने और उसके वितरण में विशेषज्ञता रखती है। यह भारत में अपने दो बड़े ब्रांड जॉकी और स्पीडो के लिए पहचानी जाती है।
कंपनी के पास भारत, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और कतर में जॉकी ब्रांड के लिए विशेष लाइसेंस है। इसके अलावा भारत में स्पीडो ब्रांड के स्विमवियर बनाने, विपणन और वितरण का भी लाइसेंस है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



