पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के तहत 19 प्रतिशत शुल्क की सराहना की
पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के तहत 19 प्रतिशत शुल्क की सराहना की
(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, एक अगस्त (भाषा) पाकिस्तान ने उसके निर्यात पर 19 प्रतिशत शुल्क लगाने के अमेरिका के फैसले को ‘संतुलित एवं दूरदर्शी’ कदम करार दिया जो अमेरिकी बाजार में देश की प्रतिस्पर्धी क्षमता को बढ़ाता है।
नई दर पहले घोषित 29 प्रतिशत शुल्क से कम है।
अमेरिका के साथ शुल्क संबंधी चर्चाओं के समापन का स्वागत करते हुए विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ इन वार्ताओं के परिणामस्वरूप अमेरिकी बाजार में पाकिस्तानी निर्यात पर 19 प्रतिशत का शुल्क लागू होगा।’’
इसमें कहा गया कि यह निर्णय अमेरिकी प्राधिकारियों के संतुलित एवं दूरदर्शी दृष्टिकोण को दर्शाता है। यह पाकिस्तान को अन्य दक्षिण एवं दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की तुलना में प्रतिस्पर्धी बनाता है।
मंत्रालय ने कहा कि संशोधित शुल्क दर से पाकिस्तान की निर्यात क्षमता को खासकर कपड़ा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, ‘जो देश की निर्यात अर्थव्यवस्था की रीढ़ बने हुए हैं।’
अमेरिका को पाकिस्तान का निर्यात गत वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में 4.99 अरब अमेरिकी डॉलर से 11.06 प्रतिशत बढ़कर 5.55 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।
मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा शुल्क ने ‘अमेरिकी बाजार में पाकिस्तान की उपस्थिति बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर ’ प्रस्तुत किया है।
इसमें कहा गया , ‘‘ अब पाकिस्तानी निर्यातकों और व्यापार निकायों के लिए इसका लाभ उठाने के लिए एक आक्रामक और केंद्रित विपणन रणनीति अपनाना आवश्यक है।’’
मंत्रालय ने बयान में अन्य क्षेत्रों में भी विकास की पर्याप्त संभावनाओं की ओर इशारा किया।
इसमें कहा गया, ‘‘ पाकिस्तान सरकार निवेश, कृत्रिम मेधा, क्रिप्टो मुद्रा, खान एवं खनिज, ऊर्जा व अन्य उभरते क्षेत्रों में अमेरिका के साथ आगे सकारात्मक जुड़ाव तथा घनिष्ठ सहयोग की उम्मीद करती है।’’
मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान आर्थिक वृद्धि और पारस्परिक समृद्धि के साझा लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी प्रशासन के साथ निकटता से जुड़ना जारी रखेगा।
इस बीच, पाकिस्तान के वित्त मंत्री के सलाहकार खुर्रम शहजाद ने एक सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘‘ पाकिस्तान संभवतः एकमात्र ऐसा देश है जिसे अमेरिका ने प्रतिस्पर्धी व्यापार समझौते के अलावा, अपने निवेश की भी पेशकश की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ यह समझौता आर्थिक संबंधों और साझा वृद्धि की रणनीतिक गहराई का संकेत देता है।’’
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को एक सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए जिसमें विभिन्न देशों पर लगने वाली शुल्क दरों का ब्योरा दिया गया है। इसके तहत भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने की पुष्टि की गई है।
अमेरिका की ओर से जारी सूची में शुल्क दर 10 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक है। इसमें जापान पर 15 प्रतिशत, लाओस एवं म्यांमा पर 40-40 प्रतिशत, पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत, श्रीलंका पर 20 प्रतिशत और ब्रिटेन पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



