देश में यात्री वाहन बिक्री अगस्त में 14 प्रतिशत बढ़ी : सियाम

देश में यात्री वाहन बिक्री अगस्त में 14 प्रतिशत बढ़ी : सियाम

देश में यात्री वाहन बिक्री अगस्त में 14 प्रतिशत बढ़ी : सियाम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: September 11, 2020 6:10 am IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) देश में यात्री वाहनों की बिक्री अगस्त में 14.16 प्रतिशत बढ़कर 2,15,916 इकाई रही। पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 1,89,129 वाहन था।

घरेलू वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑ फ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) ने शुक्रवार को इस संबंध में आंकड़े जारी किए।

आंकड़ों के मुताबिक समीक्षावधि में दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 15,59,665 वाहन रही। पिछले साल अगस्त में यह 15,14,196 वाहन थी।

 ⁠

इसमें मोटरसाइकिल की बिक्री 10.13 प्रतिशत बढ़कर 10,32,476 इकाई और स्कूटर की बिक्री 12.3 प्रतिशत घटकर 4,56,848 रही। पिछले साल यह आंकड़ा क्रमश: 9,37,486 और 5,20,898 इकाई था।

भाषा शरद

शरद


लेखक के बारे में