यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में 13.54 प्रतिशत बढ़कर 3,34,247 इकाई रही : सियाम

यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में 13.54 प्रतिशत बढ़कर 3,34,247 इकाई रही : सियाम

यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में 13.54 प्रतिशत बढ़कर 3,34,247 इकाई रही : सियाम
Modified Date: June 13, 2023 / 12:07 pm IST
Published Date: June 13, 2023 12:07 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर 13.54 प्रतिशत बढ़कर 3,34,247 इकाई रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मई 2022 में विनिर्माताओं ने डीलरों को यात्री वाहनों (पीवी) की 2,94,392 इकाई भेजीं।

इस दौरान दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 14,71,550 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 12,53,187 इकाई थी। इस तरह इसमें 17.42 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

 ⁠

समीक्षाधीन अवधि में तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री 48,732 इकाई थी, जबकि मई 2022 में यह आंकड़ा 28,595 इकाई था।

सियाम ने कहा कि सभी श्रेणियों में कुल वाहन प्रेषण मई 2023 में 18,08,686 इकाई रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 15,32,861 इकाई था।

सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, ”मई 2022 की तुलना में मई 2023 के दौरान सभी खंडों में वाहनों की थोक बिक्री में दोहरे अंकों में बढ़ी।” उन्होंने कहा कि इन रुझानों के आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में