यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत बढ़कर 3,48,847 इकाई पर |

यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत बढ़कर 3,48,847 इकाई पर

यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में चार प्रतिशत बढ़कर 3,48,847 इकाई पर

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 01:06 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 1:06 pm IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) देश में यात्री वाहनों की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 3,48,847 इकाई हो गई। उद्योग निकाय संगठन सियाम ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अप्रैल 2024 में यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3,35,629 इकाई रही थी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘ यात्री वाहन खंड ने अप्रैल 2025 में 3.49 लाख इकाइयों की अपनी अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की, जो अप्रैल 2024 की तुलना में 3.9 प्रतिशत अधिक है।’’

सियाम की ओर से जारी बयान के अनुसार, अप्रैल में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 17 प्रतिशत घटकर 14,58,784 इकाई रह गई। अप्रैल 2024 में बाइक, स्कूटर और मोपेड की थोक बिक्री 17,51,393 इकाई रही थी।

स्कूटर की बिक्री पिछले महीने 5,48,370 इकाई रही, जो अप्रैल 2024 की 5,81,277 इकाई से छह प्रतिशत कम है। मोटरसाइकिल की बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत घटकर 8,71,666 इकाई रह गई। मोपेड की थोक बिक्री 38,748 इकाई रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की 41,924 इकाई की तुलना में आठ प्रतिशत कम है।

मेनन ने कहा कि मोटर वाहन उद्योग ने अप्रैल 2025 से दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए ‘ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स’ (ओबीडी) दो विनियमन के दूसरे चरण की नई नियामक व्यवस्था को सुचारू रूप से अपना लिया है। इसके अलावा इस महीने से समूचे देश में ई-20 अनुरूप पेट्रोल वाहन भी पेश कर दिए गए।

ई-20 अनुरूप पेट्रोल वाहन ऐसे पेट्रोल वाहन होते हैं जो ई-20 ईंधन (20 प्रतिशत एथनॉल और 80 प्रतिशत पेट्रोल का मिश्रण) का इस्तेमाल करने में सक्षम होते हैं।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)