पतंजलि फूड्स का शुद्ध मुनाफा तीन गुना होकर 262.9 करोड़ रुपये पर
पतंजलि फूड्स का शुद्ध मुनाफा तीन गुना होकर 262.9 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) खाद्य तेल और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली पतंजलि फूड्स लि. का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में तीन गुना होकर 262.90 करोड़ रुपये रहा।
एक साल पहले की समान तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 87.75 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि कम आय के बावजूद इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका लाभ बढ़ा है।
कुल आय घटकर इस वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 7,202.35 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 7,810.50 करोड़ रुपये थी।
बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद द्वारा प्रवर्तित यह कंपनी खाद्य तेल, खाद्य एवं दैनिक उपयोग के सामान और पवन ऊर्जा उत्पादन क्षेत्रों में मौजूद है। यह पतंजलि, रुचि गोल्ड, महाकोश, न्यूट्रिला आदि जैसे ब्रांडों के माध्यम से अपने उत्पादों का विपणन करती है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण

Facebook



