पतंजलि फूड्स का लाभ तीसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 269 करोड़ रुपये रहा |

पतंजलि फूड्स का लाभ तीसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 269 करोड़ रुपये रहा

पतंजलि फूड्स का लाभ तीसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 269 करोड़ रुपये रहा

:   Modified Date:  January 27, 2023 / 10:20 PM IST, Published Date : January 27, 2023/10:20 pm IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) पतंजलि फूड्स लिमिटेड का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 269.18 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा बढ़ने का कारण बिक्री में वृद्धि है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 234.07 करोड़ रुपये था।

पंतजलित फूड्स की कुल आय 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 26 प्रतिशत बढ़कर 7,963.75 करोड़ रुपये रही जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 6,301.19 करोड़ रुपये थी।

पतंजलि फूड्स ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष में पहले नौ महीनों अप्रैल-दिसंबर के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले के 571.87 करोड़ रुपये से बढ़कर 622.73 करोड़ रुपये हो गया।

पतंजलि फूड्स, बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद का हिस्सा है।

इस वित्तवर्ष के पहले नौ महीनों में कुल आय पिछले वर्ष के 17,608.18 करोड़ रुपये से बढ़कर 23,858.50 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers