पेटीएम क्रिेकेट लीग की यूपीआई कैशबैक, स्क्रैच कार्ड के साथ वापसी

पेटीएम क्रिेकेट लीग की यूपीआई कैशबैक, स्क्रैच कार्ड के साथ वापसी

पेटीएम क्रिेकेट लीग की यूपीआई कैशबैक, स्क्रैच कार्ड के साथ वापसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: September 28, 2020 3:47 pm IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम ने अपने मंच पर ‘पेटीएम क्रिकेट लीग’ को फिर से शुरू कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने यूपीआई से भुगतान पर कैशबैक और स्क्रैच कार्ड की भी शुरुआत की है।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते गूगल ने उसकी नीतियों के उल्लंघन के चलते पेटीएम को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया था। पेटीएम ने यह पेशकश गूगल की इस कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके मंच पर उपयोक्ता अब डिजिटल तरीके से मोबाइल बिल भरने या रिचार्ज करने, किराना सामान खरीदने या धन हस्तांतरण करने पर क्रिकेट स्टार के स्टीकर एकत्रित कर सकते हैं। एक बार सेट पूरा करने के बाद वह इसे 1,000 रुपये तक के कैशबैक के लिए भुना सकते हैं।

 ⁠

पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि अपने मंच पर पेटीएम क्रिकेट लीग की वापसी को लेकर हम रोमांचित हैं। यह हमारे उपयोक्ताओं को एक निश्चित पात्रता पूरा करने के बाद यूपीआई भुगतान पर कैशबैक देगा। हमने अपने इस प्रचार अभियान को दिशानिर्देशों के दायरे में रखा है और नियमों का कोई उल्लंघन नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि कंपनी का मानना है कि इस तरह के आरोप लगाना और मनमानी कार्रवाई करना देश के कानून के खिलाफ है। यह हमारे उपयोक्ताओं को नवोन्मेषी सेवाओं से वंचित करने और स्वच्छ प्रतिस्पर्धा के मान्य नियमों का भी उल्लंघन है।

इस बारे में गूगल की ओर से कोई टिप्पणी प्राप्त नहीं हुई है।

भाषा शरद अजय

अजय


लेखक के बारे में