पेटीएम संस्थापक शर्मा ने ‘वीएसएस इन्वेस्टमेंट्स’ कोष शुरू किया

पेटीएम संस्थापक शर्मा ने ‘वीएसएस इन्वेस्टमेंट्स’ कोष शुरू किया

पेटीएम संस्थापक शर्मा ने ‘वीएसएस इन्वेस्टमेंट्स’ कोष शुरू किया
Modified Date: October 23, 2023 / 06:56 pm IST
Published Date: October 23, 2023 6:56 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा ने सोमवार को अपने निजी निवेश के लिए वीएसएस इन्वेस्टमेंट्स कोष शुरू करने की घोषणा की।

शर्मा ने बयान में कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी प्राप्त एआईएफ योजना 20 करोड़ रुपये की है और इसमें 10 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प है। इस तरह कुल आकार 30 करोड़ रुपये बैठता है।

बयान के अनुसार, यह कोष भारत में स्थापित कृत्रिम मेधा (एआई) और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) से संबंधित और विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं और व्यवसायों की सेवा पर केंद्रित स्टार्टअप को लक्षित करेगा।

 ⁠

शर्मा ने कहा, “भारतीय स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में दुनिया के कुछ सबसे प्रतिभाशाली उद्यमी हैं, और हमारे पास उन्नत प्रौद्योगिकी और एआई-संचालित नवाचारों की महाशक्ति बनने की क्षमता है।’’

शर्मा पूर्व में ओला इलेक्ट्रिक, जोश टाक्स, मेसा स्कूल, उन्नति, कावा स्पेस, प्राण, जीओक्यूआईआई, केडब्ल्यूएच बाइक्स, दालचीनी और ट्रीबो होटल्स जैसे कई स्टार्ट्अप का सहयोग कर चुके हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में