पेटीएम का कम हुआ घाटा, 2019-20 में कम होकर 2,942.3 करोड़ रु रहा

पेटीएम का कम हुआ घाटा, 2019-20 में कम होकर 2,942.3 करोड़ रु रहा

पेटीएम का कम हुआ घाटा,  2019-20 में कम होकर 2,942.3 करोड़ रु रहा

Paytm

Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: December 23, 2020 5:20 pm IST

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) । पेटीएम का परिचालन करने वाली वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का घाटा मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में कम होकर 2,942.36 करोड़ रु रहा।

ये भी पढ़ें- गुपकर गठबंधन की सफलता साफ संकेत है कि जम्मू-कश्मीर की जनता क्या चाह…

कंपनी पंजीयक के पास दी गयी जानकारी के अनुसार पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 4,217.2 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ था।

 ⁠

कंपनियों के बारे में सूचना देने वाली टोफलर ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड: मुख्यमंत्री के सलाहकार की कंपनी पर कांग्रेस ने लगाए भ्रष…

पेटीएम की एकीकृत कुल आय 1.3 प्रतिशत बढ़कर 3,628.85 करोड़ रु रही। एक साल पहले मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में यह 3,579.67 करोड़ रु थी।


लेखक के बारे में