पेटीएम के शेयर में लगभग पांच प्रतिशत उछाल

पेटीएम के शेयर में लगभग पांच प्रतिशत उछाल

पेटीएम के शेयर में लगभग पांच प्रतिशत उछाल
Modified Date: February 26, 2024 / 12:09 pm IST
Published Date: February 26, 2024 12:09 pm IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) ऑनलाइन खुदरा भुगतान मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में सोमवार को शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत उछाल आया।

इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के उन ग्राहकों को अन्य बैंकों में स्थानांतरित करने की संभावना तलाशने के लिए कहा था, जो ‘@पेटीएम’ यूपीआई हैंडल का उपयोग करते हैं।

संकटग्रस्त वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी का शेयर एनएसई और बीएसई पर पांच-पांच प्रतिशत चढ़ गया। पेटीएम का शेयर एनएसई पर 428.10 रुपये और बीएसई पर 427.95 रुपये पर पहुंच गया, जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा भी है।

 ⁠

शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 288.71 अंक या 0.39 प्रतिशत गिर गया तो एनएसई निफ्टी 71.55 अंक गिरकर 22,141.15 अंक पर आ गया।

शुक्रवार को वन97 कम्युनिकेशंस के शेयर में पांच प्रतिशत उछाल आया और यह बीएसई पर ऊपरी सर्किट सीमा में बंद हुआ।

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में