पेटीएम का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक चढ़ा
पेटीएम का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक चढ़ा
नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) ऑनलाइन भुगतान मंच पेटीएम की परिचालक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर सोमवार को आठ प्रतिशत से अधिक चढ़ गया जिससे इसके बाजार पूंजीकरण में 2,279.88 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 8.12 प्रतिशत चढ़कर 472.05 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 9.87 प्रतिशत तक उछल गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इसका शेयर 8.33 प्रतिशत बढ़कर 472.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया।
शेयरों में तेजी के दम पर बीएसई पर वन97 कम्युनिकेशंस का बाजार पूंजीकरण 2,279.88 करोड़ रुपये उछलकर 30,022.04 करोड़ रुपये हो गया।
इस तेजी के पीछे कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा के उस बयान की अहम भूमिका रही है जिसमें उन्होंने इसे 100 अरब डॉलर की कंपनी बनाने की मंशा जताई थी। उन्होंने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि वह पेटीएम को वैश्विक स्तर पर पहचाना जाने वाला भारतीय ब्रांड बनाना चाहते हैं।
इसके साथ ही शर्मा ने कहा था कि वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े मामले में मिले सबक को सीखकर बेहतर बनने की कोशिश कर रहे हैं।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



