देश में पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री बीते साल 3.8 प्रतिशत बढ़कर 1.44 करोड़ पर: रिपोर्ट

देश में पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री बीते साल 3.8 प्रतिशत बढ़कर 1.44 करोड़ पर: रिपोर्ट

देश में पर्सनल कंप्यूटर की बिक्री बीते साल 3.8 प्रतिशत बढ़कर 1.44 करोड़ पर: रिपोर्ट
Modified Date: February 24, 2025 / 05:52 pm IST
Published Date: February 24, 2025 5:52 pm IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) देश में ‘पर्सनल कंप्यूटर’ (पीसी) की बिक्री 2024 में सालाना आधार पर 3.8 प्रतिशत बढ़कर 1.44 करोड़ हो गई। बाजार अनुसंधान कंपनी आईडीसी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आईडीसी इंडिया, दक्षिण एशिया और एएनजेड के एसोसिएट उपाध्यक्ष (उपकरण शोध) नवकेंद्र सिंह ने कहा कि कमजोर होते रुपये से उपकरण की लागत बढ़ सकती है, जिसका असर मूल्य-संवेदनशील एसएमबी (लघु और मध्यम व्यवसाय) और उपभोक्ता खंड पर पड़ सकता है। लेकिन सभी चुनौतियों के बावजूद, भारत के पीसी बाजार में 2025 में कम एकल अंक में वृद्धि देखने को मिलेगी।

भारतीय उपभोक्ता पीसी बाजार में गेमिंग और एआई आधारित पर्सनल कंप्यूटर से वृद्धि हो रही है।

 ⁠

आईडीसी के अनुमानों के अनुसार, वार्षिक आपूर्ति में लगभग एक प्रतिशत और तिमाही आपूर्ति में 1.8 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद एचपी 2024 में 30.1 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी और दिसंबर तिमाही में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में सबसे आगे रही।

आईडीसी वर्ल्डवाइड क्वार्टरली पर्सनल कंप्यूटिंग डिवाइस ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में लेनोवो और डेल क्रमशः 7.3 प्रतिशत और 8.1 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 17.2 और 16.1 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ एचपी के बाद दूसरे स्थान पर रहे।

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने एक बयान में कहा, “पारंपरिक पीसी बाजार (डेस्कटॉप, नोटबुक और वर्कस्टेशन सहित) ने 2024 में 3.8 प्रतिशत की सालाना वृद्धि से 1.44 करोड़ इकाई बेचीं। श्रेणी के आधार पर, नोटबुक और डेस्कटॉप की बिक्री में क्रमशः 4.5 प्रतिशत और 1.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि वर्कस्टेशन बिक्री में सबसे अधिक 10.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।”

भारतीय पीसी बाजार में उपभोक्ता खंड में 2024 में 2.6 प्रतिशत और दिसंबर 2024 तिमाही में 2.2 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है।

बयान में कहा गया है कि प्रीमियम नोटबुक की बिक्री (1,000 डॉलर से अधिक कीमत) 2024 में सालाना आधार पर 13.8 प्रतिशत बढ़ी।

वाणिज्यिक खंड में पिछले वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 5.1 प्रतिशत और दिसंबर 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 11.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में