Penny Stocks: गिरते बाजार में भी चमका ये पेनी स्टॉक, 1 महीने में निवेशकों को बनाया मालामाल

Penny Stocks: गिरते बाजार में भी चमका ये पेनी स्टॉक, 1 महीने में निवेशकों को बनाया मालामाल

Penny Stocks: गिरते बाजार में भी चमका ये पेनी स्टॉक, 1 महीने में निवेशकों को बनाया मालामाल

(Penny Stocks, Image Source: IBC24)

Modified Date: April 21, 2025 / 12:23 am IST
Published Date: April 20, 2025 11:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 50 दिनों में 253% तक का रिटर्न दिया है।
  • 2.16 रुपये से बढ़कर 7.62 रुपये तक की तेजी ने सबको चौंकाया।
  • सिर्फ 35 दिनों में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया।

Penny Stocks: भारतीय शेयर बाजार में कई छोटे और कम दाम वाले शेयर इन दिनों चर्चा में हैं। इन्हें पेनी स्टॉक्स कहा जाता है। वैसे तो इनमें निवेश को जोखिम भरा माना जाता है, लेकिन कुछ पेनी स्टॉक्स ने हाल ही में शानदार रिटर्न दिए हैं। ऐसा ही एक नाम है Covance Softsol Limited जिसने कम समय में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिलाया है।

10 रुपये से कम कीमत वाला शेयर

कोवांस सॉफ्टसोल एक कम चर्चित शेयर है जिसकी कीमत 10 रुपये से भी कम है। इसके बावजूद इसने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। बुधवार को यह शेयर करीब 2% बढ़कर 7.62 रुपये पर बंद हुआ और लगातार अपर सर्किट पर पहुंच रहा है। यानी इसमें जबरदस्त खरीदी हो रही है।

एक महीने में 66% रिटर्न

पिछले एक महीने में इस शेयर ने 66% का रिटर्न दिया है। अगर आपने एक महीने पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 1.66 लाख रुपये हो जाती। यह आंकड़ा बताता है कि कम समय में ही निवेशकों को जबरदस्त फायदा हुआ है।

 ⁠

35 दिनों में पैसा दोगुना

11 मार्च को इस शेयर की कीमत 3.63 रुपये थी, जो अब 7.62 रुपये हो गई है। यानी सिर्फ 35 दिन में ही इसने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया। अगर आपने तब 50,000 रुपये लगाए होते तो आज आपके पास 1 लाख रुपये होते।

50 दिनों में 253% का जबरदस्त रिटर्न

24 फरवरी को इस शेयर की कीमत 2.16 रुपये थी। आज ये 7.62 रुपये पर पहुंच गआ है यानी 50 दिनों में करीब 253% रिटर्न दिया। अगर उस समय 1 लाख रुपये निवेश किए होते तो अब उनका मूल्य 3.53 लाख रुपये हो चुका होता।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।